आगरालीक्स…आगरा की सेंट एंथनी की छात्रा काव्या मित्तल ने ISC 12वीं में किया टॉप. आगरा से ISC 12वीं के ये बने 3 टॉपर्स.
सीआईएससीई ने 10वीं यानी आईसीएसई और 12वीं यानी आईएससी का रिजल्ट आज जारी कर दिया. आईसीएसई 10 में आगरा के सेंट एंथनी स्कूल की छात्रा अविषि सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में नौ स्टूडेंट्स के साथ टॉप किया है तो वहीं आईएससी 12वीं में आगरा के सेंट एंथनी स्कूल की ही 12वीं की छात्रा काव्या मित्तल ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. बात अगर देशभर की हो तो लखनऊ के आर्यन आईएससी में टॉपर बने हैं. उन्होंने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
आईएससी 12में आगरा के टॉपर्स
काव्या मित्तल, सेंट एंथनी — 98.5 प्रतिशत अंक
वर्तिका सिंह, सेंट पैट्रिक्स — 98.25 प्रतिशत अंक
दिव्यांश जैन, सेंट पीटर्स — 98.25 प्रतिशत अंक
आईसीएसई 10वीं में आगरा की अविषी सिंह बनी टॉपर
आगरा कें सेंट एंथनी ( ST Anthony’s School Agra ) स्कूल की 10 वीं की छात्रा अविषी सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंक (ICSE Topper ) प्राप्त कर देश भर में टॉप किया है. नौ छात्र छात्राओं ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
डॉक्टर की बेटी ने किया टॉप
अविषी सिंह के पिता और मां दोनों की डॉक्टर हैं, पिता डॉ. दिग्जेंद्र सिंह और मां डॉ. रश्मि कपूर की बेटी अविषी सिंह सेंट एंथनी की छात्रा हैं।
10 वीं के नौ टॉपर
Avishi Singh 99.8%
Rushil Kumar 99.8%
Annanya Karthik 99.8%
Shreya Upadhyay 99.8%
Advay Sardesai 99.8%
Yash Manish Bhasein 99.8%
Tanay Sushil Shah 99.8%
Hiya Sanghavi 99.8%
Sambit Mukhopaghyay 99.8%
आगरा में सेंट pauls स्कूल की छात्रा मान्या अग्रवाल को 10वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. मान्या ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता एवं परिवार का नाम रोशन किया है. सेंट जॉन्स के रहने वाले मान्या के पिता अंशुल अग्रवाल और मां पूनम अग्रवाल है. वह 12वीं के साथ जेईई की भी तैयारी करेंगी.