Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Khatu Shyam Naresh appeared in Agra wearing a golden crown on Dhanteras…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धनतेरस पर खाटू श्याम नरेश ने दिए स्वर्ण मुकुट धारण कर दर्शन. दीपावली 31 अक्टूबर से बदल जाएगा आरती और दर्शन का समय. जानें क्या होगी नई टाइमिंग
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में धनतेरस के साथ दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्याम बाबा ने स्वर्ण मुकुट एवं आभूषण धारणकर रंग बिरंगे फूल बंगले में विराजित हो दर्शन दिए। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुज्जित किया गया। भक्तों द्वारा किये गए दीपदान की जगमगाहट से मंदिर परिसर दमक रहा था। धन्वंतरी पूजन में भक्तों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। संध्याकाल अनूप गोयल से भजनों से भक्त श्याम बाबा की भक्ति में झूम उठे।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>नरक चतुर्दशी एवं दीपावली पर मंदिर परिसर में सूर्योदय से रात्रि तक दीपदान होगा। 2 नवंबर को मंदिर के एसी हॉल में गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट प्रसादी होगी। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन से श्याम बाबा की शीत कालीन समयानुसार दर्शन एवं आरती होगी। प्रातः 6:30 से 12:30 बजे तक और सायं 4 बजे से 9:30 बजे दर्शन होंगे। प्रातः 6:30 बजे मंगला आरती, 9 बजे श्रंगार आरती, दोपहर 12 बजे राजभाेग आरती, सायं 6 बजे संध्या एवं रात्रि 9 बजे शयन आरती होगी।