आगरालीक्स…Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो जाएगी। नोटो ने आगरा और कानपुर मेडिकल कालेज में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए मंजूरी दे दी है। ( Agra News : Kidney Transplant start in SNMC, Agra in 2025#Agra)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी विंग बनी है। इसमें नेफ्रोलॉजिस्ट तैनात किए गए हैं, डीएम की चार सीटें भी मिल गई हैं। सुपरस्पेशियलिटी विंग में आपरेशन थिएटर शुरू होने हैं।
नोटो से मिली अनुमति
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज और मेडिकल कॉलेज कानपुर में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए नेशनल आर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन यानी नोटो में आवेदन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा और कानपुर मेडिकल कॉलेज में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
केंद्रीय मंत्रालय की संस्तुति के बाद शुरू हो जाएगा गुर्दा प्रत्यारोपण
नोटो से अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बजट आवंटित हो सके, बजट आवंटित होने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसी सप्ताह पीजीआई, लखनउ से एसएन में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए निरीक्षण करने टीम आएगी।