आगरालीक्स…आगरा में ग्यारह सीढ़ी पार्क में शुरू हुआ पतंग महोत्सव. दो दिन तक यहां रंग—बिरंगी पतंगों से सजे आसमां को देखें…फोटो गैलरी भी लगी, देखने जाएं
ताज महोत्सव के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी पार्क में आज से दो दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नई दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ में उनकी धर्मपत्नी, आईजी आगरा जोन दीपक कुमार, यूपीसीडा के अध्यक्ष मयूर माहेश्वरी, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव और संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि उपराज्यपाल द्वारा पतंग उड़ाकर महोत्सव का आनंद उठाया।
ताज के पार्श्व में ग्यारह सीढ़ी पार्क में लगी फोटो गैलरी का भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। फोटो गैलरी में ताजमहल सहित आगरा शहर की सभी संरक्षित और ऐतिहासिक स्मारकों की शानदार छवियों वाली तस्वीरें लगाई गई हैं। संयुक्त निदेशक पर्यटन ने उपराज्यपाल को पूरी फोटो गैलरी का अवलोकन कराया। कार्यक्रम के अंत में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में ओडीओपी का उत्पाद भेंटकर धन्यवाद एवं आभार जताया गया।