आगरालीक्स…आगरा में समाजवादी पार्टी के नये जिलाध्यक्ष बने लाल सिंह लोधी. अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद लिया गया निर्णय
आगरा में समाजवादी पार्टी ने लाल सिंह लोधी को अपना नया जिलाध्यक्ष बनाया है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई. इसके अनुसार अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद लाल सिंह लोधी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भाजपा से आए जितेंद्र वर्मा बनाए थे जिलाध्यक्ष
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक जितेंद्र वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें इसका इनाम देते हुए उन्हें आगरा में समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया था लेकिन चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद जितेंद वर्मा ने चुनाव के बाद फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. तब से सपा जिलाध्यक्ष का यह पद खाली था. हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा दौरे पर भी आए थे, उस समय भी उम्मीद थी कि जल्द ही जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.