आगरालीक्स…. लापता लेडीज मूवी में आगरा के स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं। एक मार्च को रिलीज हो रही मूवी के प्रमोश के लिए आगरा आए स्पर्श श्रीवास्तव का राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद उत्तरप्रदेश यूनिट आगरा ने स्वागत किया।
“लापता लेडीज” के प्रमोशन के लिए यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आयोजित कार्यक्रम में एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि संजय वर्मा, परियोजना निदेशक एनएचआई और डॉ. चंदन कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागिनी श्रीवास्तव के साथ ही राकेश ट्विकले, संजीव श्रीवास्तव एड ० कृष्णा माथुर विजय श्रीवास्तव, विजय देव, प्रतीक सक्सेना,
संदीप सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना विनीत बवानिया, संजीव माथुर, के के श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी शिखा, आराधना श्रीवास्तव, श्रुति सिन्हा, पूजा सक्सेना, अल्पना भटनागर ने लापता लेडीज के लिए शुभकामनाएं दी। धन्यवाद संस्था के महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने दिया।