Agra News: Lathi charge to control the crowd of tourists at Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में ताजमहल पर पर्यटकों को पड़ी लाठियां. रक्षाबंधन और फ्री ताजमहल. भीड़ इतनी उमड़ी की व्यवस्थाएं हुई चौपट…भुगतना पड़ा पर्यटकों को
आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और केंद्र सरकार की ओर से इस स्वर्णिम अवसर पर ताजमहल सहित सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री की गई है. 15 अगस्त तक सभी स्मारकों में एंट्री फ्री रहेगी, लेकिन ताजमहल पर फ्री एंट्री में आज इतनी भीड़ उमड़ी की भीड़ को नियंत्रण करने की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गईं. सुबह से ही पर्यटकों का हुजूम ताजमहल पर दिखाई दिया. एंट्री के लिए एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई. काफी देर तक एंट्री न मिलने पर पर्यटक भी बेकाबू होने लगे. इसके कारण ताजमहल पर भीड़ को नियंत्रण करने वाली सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं.
पर्यटकों को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया. पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक को लाठी मारी तो वह गिर पडऋा. इसके बाद भी पुलिसकर्मी ने उस पर लाठियां बरसाना जारी रखा. इसके बाद शाम चार बजे फिर से पर्यटकों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है.
बता दें कि ताजमहल पर अमूमन आम दिनों में 20 से 25 हजार पर्यटक हर रोज पहुंच रहे थे लेकिन ताजमहल फ्री होने के कारण इस समय पर्यटकों की संख्या 50 हजार के पास तक पहुंच गई है.