आगरालीक्स…आगरा में रात 11 बजे तक मिलेगी शराब और बीयर. क्रिसमस और नये साल को लेकर तीन दिन एक घंटा देरी से खुुलेंगी.
क्रिसमस और नए साल के जश्न में जाम छलकाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. यूपी में तीन दिन शराब—बीयर की दुकानें एक घंटा ज्यादा खुलेंगी. आबकारी विभाग की ओर से इसका फैसला किया गया है और आगरा प्रशासन ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू करदी हैं. पार्टी करने वालों को आबकारी विभाग की तरफ से भी शराब की दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है. दिसंबर में तीन दिन शराब की दुकानें आगरा में एक घंटा ज्यादा खुलेंगी.
इन तीन दिन बढ़ेगा समय
दिसंबर में जिन तीन दिन शराब की दुकानों को एक घंटे ज्यादा खोलने का फैसला किया गया है उसमें 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की तारीख शामिल हैं. इन तीन दिन शराब और बीयर की दुकानें व मॉडल शॉप रात 11 बजे तक खुलेंगी. बता दें कि अभी रात 10 बजे तक शराब बीयर की बिक्री होती है, जबकि इनके खुलने का समय सुबह 10 बजे है. यूपी आबकारी आयुक्त ने यह निर्देश जारी किए हैं.
इसलिए लिया गया फैसला
क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. घर से लेकर होटल रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर पार्टियों का आयोजन होता है. इस दौरान शराब बीयर की बिक्री भी बड़े पैमाने पर होती है, लोग दोस्तों संग इसका सेवन करते हैं. आबकारी विभाग को भी इससे बड़ी कमाई होती है. राजस्व बढ़ोतरी के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि माहौल खराब न हो इसको लेकर पुलिसबल भी इस दौरान तैनात रहता है.