Friday , 14 March 2025
Home आगरा Agra News : List of temples for RamLala Pran Pratisha live telecast in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : List of temples for RamLala Pran Pratisha live telecast in Agra #agra

आगरालीक्स ….आगरा में कल सुबह से ही मंदिरों में भजन कीर्तन, सुंदरकांड का पाठ, स्क्रीन पर दिखाई जाएगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, शाम को दीपावली मनेगी, दीपोत्सव होगा। इन मंदिरों में होंगे आयोजन।


अयोध्या में भगवान श्रीराम की मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के पर कल 22 जनवरी को सभी श्री राम मन्दिर, वाल्मीकि व हनुमान मन्दिर सहित आध्यात्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन, सुन्दर काण्ड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों यथा- श्री राम मन्दिर, वाल्मीकी व हनुमान मन्दिर व अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर स्क्रीन स्थापना कर अयोध्या से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। शाम को सभी मन्दिरों व यमुना घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।


जनपद के प्रमुख मन्दिरों यथा- सीताराम मंदिर, वजीरपुरा, श्रीराम मंदिर, सीता-राम चौक, कमला नगर, श्रीराम मंदिर, खतैना रोड़, जयपुर हाउस, सीताराम मंदिर, निरोत्तम कुंज, मधु नगर, सीताराम मंदिर, नालबंद, एम०जी० रोड़, सीताराम मंदिर श्रीराधा गोविन्द मंदिर, अर्जुन नगर, हनुमान मंदिर, लंगडा की चौकी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, जज कम्पाउण्ड, हनुमान मंदिर, खंदारी, दक्षिणमुखी हनुमान जी, होटल क्लार्क शिराज के पास, सदर, हनुमान मंदिर सैन्ट जॉस, एम०जी० रोड़, हनुमान मंदिर, प्रतापपुरा चौराहा, हनुमान मंदिर, सेठ गली, थाना कोतवाली, हनुमान मंदिर, नौलक्खा, सदर बाजार, हनुमान मंदिर, नामनेर, हनुमान मंदिर, जीवनी मण्डी, वाटर वर्क्स, आस्था सिटी के सामने, हनुमान मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंदिर, हनुमान मंदिर, खेरिया मोड़, एस०बी०आई० बैंक के सामने, हनुमान मंदिर विभव नगर, पुलिस चौकी के पास, हनुमान मंदिर मुस्तफ्फा क्वाटर, सनातन धर्म, सालासर बालाजी मंदिर, शास्त्रीपुरम, हनुमान मंदिर/शनि मंदिर, रेणुका धाम, रूनकता, हनुमान मंदिर बल्केश्वर चौराहा, हनुमान मंदिर, ग्राम सामरा तहसील किरावली, हनुमान मंदिर, संकट हरण मंदिर, तहसील एत्मादपुर, हनुमान दरबार, राजेश्वर मंदिर, राजपुर चुंगी, भगवान वाल्मिकी मंदिर, सुभाष पार्क चौराहा, एम०जी०रोड़ तथा प्राचीन वाल्मिकी मंदिर, रूई की मण्डी, शाहगंज इत्यादि मन्दिरों तथा तहसीलों व ब्लॉकों के मन्दिरों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर व एलईडी स्क्रीन की स्थापना कर अयोध्या कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Eight new PG Diploma course in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब आठ...

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today in Agra #agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेज धूप के बाद बारिश, आज कैसा...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 14th March 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 14 मार्च का प्रेस रिव्यू , आयुष्मान योजना के...

आगरा

Agra News: Metro will not run in Agra on Holi morning. Services will start only after 2:30 in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर सुबह नहीं चलेगी मेट्रो. दोपहर ढाई बजे के...

error: Content is protected !!