आगरालीक्स…आगरा में लोक अदालत 13 मई को. आपके वाहन का चालन कट गया है या गलत चालान आ गया है तो लोक अदालत में जाकर कराएं निस्तारण…
आगरा में लोक अदालत का आयोजन 13 मई को किया जा रहा है. अगर आपका भी चालान कट गया है या गलत चालान आ गया है तो इसको लोक अदालत में जाकर निस्तारण करा सकते हैं.

12 नवंबर को लग रही लोक अदालत
आगरा में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लग रही है. आगरा की यातायात पुलिस द्वारा भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है और कहा गया है कि 13 मई, 2023 शनिवार को माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इसमें मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत लंबित ई चालान से संबंधित वादों/ई चालानों का निस्तारण किया जाएगा. अत: आप सभी से अनुरोध है कि मा. जिला एवं सत्र न्यायायलय आगरा में उपस्थित होकर आगरा से संबंधित ई—चालानों के किसी भी प्रकार के वादों का निस्तारण करा सकते हैं.