Agra News : Look at these pictures, how the claims of drain cleaning are drowning in the drains…#Agra
आगरालीक्स…इन तस्वीरों को देखिए कैसे नाला सफाई के दावे नालों में ही डूबे हुए हैं, सुबह आंख खुली तो यह हालत उन पॉश इलाकों में दिखी जहां घर लेना सपने की तरह है, अगर आप गली—मोहल्लों में रहते हैं तो सोचिए यह मानसून आपके घर में कैसी तबाही मचाएगा
आधी रात हुई एक घंटे की बारिश के बाद आज सुबह जब लोग उठे तो आस—पास का हाल बुरा था। कई इलाकों में लोग बाल्टियों से पानी घर के बाहर फेंक रहे थे तो कई जगह दरवाजे पर कीचड़ देख जी मचला उठा। इसके साथ ही पिछले कुछ समय से नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाला सफाई के दावों की भी कलई खुल गई।
पिछले दो माह से नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाला-नालियों की सफाई के दावे ध्वस्त दिखे। चोक पड़े नाले-नालियों के कारण हर तरफ पानी भर गया। जलभराव व गंदगी ने लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा कर दीं। कई इलाके टापू में तब्दील हो गए। कई इलाकों के घरों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी हिलोरे मार रहा था। गनीमत है रात थी, यही बारिश अगर दिन में हुई होती तो यही घमासान सड़कों पर दिखाई देता। पानी में फंसे और बंद पड़े वाहन होते, हर तरफ जाम होता। हालांकि इसके बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिस समय में दफ्तर जाने की तैयारी में होते हैं उन्हें घरों में भरा नालों का पानी बाहर फेंकना पड़ा। दरवाजे पर कीचड़ साफ करना पड़ा।
गली—मोहल्लों की हालत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शहर की पॉश कालोनी कही जाने वाली कमलानगर और विजय नगर कॉलोनी में बुरा हाल था। यहां के अधिकांश नाले—नालियां चौक थे। ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर भर गया था। कई नालों में गंदगी और सिल्ट उपर तक तैर रही थी। इनकी हालत से ही पता लग रहा था कि यहां कोई सफाई नहीं हुई है। कई नाले ऐसे भी थे जिनकी सिल्ट सप्ताह भर पहले निकाली गई थी, लेकिन फिर कोई उठाने नहीं आया। लोगों के बार—बार शिकायत करने पर भी सिल्ट नहीं उठाई गई। रात में हुई बारिश के बाद यह सिल्ट बहकर वापस नालों में ही चली गई। रात में हुई बारिश के बाद आज सुबह कमलानग के कई इलाकों में सफाई कर्मी नाले साफ करते हुए जरूर दिख रहे थे। जहां अधिक खराब हालत थी वहां सुबह सात बजे से ही टीमें सक्रिय कर दी गई थीं। यह देख लोगों के बीच चर्चा थी कि यही काम अगर समय से कर लिया गया होता तो रात को इतनी खराब स्थिति न होती।