आगरालीक्स….उफ! प्यार में प्रेमी ने काटी हाथ की नसें. जान देने की कोशिश की. कहा—गर्लफ्रैंड नहीं करती है बात, उसने मुझे धोखा दिया है
आगरा में एक युवक ने प्रेमिका के धोखा देने पर अपनी जान देने की कोशिश की. युवक ने हाथ—पैर की नसें काट लीं. वह अस्पताल भी जाने को तैयार नहीं था लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण उसे जबर्दस्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करती है. उसने मुझे धोखा दिया है और वह अब जीना नहीं चाहता है.
यहां का है मामला
मामला थाना हरीपर्वत के मस्ता की बगीची का है. यहां रहने वाले एक युवक सूरज ने आज अपने हाथ—पैरों को काट लिया. उसके शरीर से खून बहने लगा. परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुआ. सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज रिंग रोड विपिन कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के काफी समझाने के बाद वह अस्प्ताल जाने के लिए तैयार हुआ. युवक का कहना था कि प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है. प्रेमिका अब उससे बात भी नहीं कर रही है. इससे नाराज होकर उसने जान देने की कोशिश की है.