आगरालीक्स…कैलाश मंदिर के बाहर दुकानदार सेजी व अन्न से बना प्रसाद बेच रहे हैं. इससे भक्तों का अनजाने में टूट जाता है उपवास. डीएम से की शिकायत
आगरा के प्राचीन कैलाश मंदिर के बाहर सूजी व अन्न से निर्मित प्रसाद बेचने व भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत डीएम से की गई है. यह शिकायत मंदिर के महंत गौरव गिरि गोस्वामी ने की है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर पर लाखों की तादाद में भक्त पूजा अर्चना करने आते हैं. 90% भक्ति मंदिर के बाहर दुकानदारों से ही प्रसाद लेते हैं. जो कि दुकानदार प्रसाद के रूप में सूजी एवं अन्न से बनी हुई भक्तों को प्रसाद बेचते है, जिससे भक्तों का अनजाने में उपवास भी टूट जाता है. ये भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. वह प्रसाद खाने में भी हानिकारक होता है.
महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने इस प्रसाद की पूर्णता से जांच कराने की मांग की है.