आगरालीक्स…बच्चों ने अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया जन्माष्टमी. आगरा किड्स क्लासेस बाई पलक कोडवानी में माखन मटकी क्राफ्ट बनाया…देखें फोटोज
आगरा किड्स क्लासेस बाइ पलक कोडवानी की ओर से छोटे—छोटे बच्चों के लिए कई तरह की एक्टिविटीज कराई जाती रहती हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज क्लासेस में बच्चों ने माखन मटकी का क्राफ्ट बनाना सीखा. बाग फरजाना स्थित क्लासेस में बच्चे ट्रेडिशनल ड्रेस में पहुंचे. यहां बच्चों को मस्ती और उल्लास के साथ मटकी क्राफ्ट बनाना सिखाया गया. देखें फोटोज