Agra News :Man arrested for molesting woman in Hotel in Agra#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बैंक से लोन दिलाने के लिए होटल में ले जाकर युवती से रेप, अरेस्ट। ( Agra News :Man arrested for molesting woman in Hotel in Agra#Agra)
आगरा के थाना ताजगंज में 14 अक्टूबर को युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाए थे कि जनवरी 2021 में उसे गांव बुढ़ेरा का कांता प्रसाद मिला, लोन दिलाने के लिए उसे बैंक ले गया। वहां कुछ पेपरों पर हस्ताक्षर कराने के बाद बहाने से होटल में ले गया। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया। वीडियो बना लिए।
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाले
युवती का आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कांता प्रसाद मिलने के लिए बुलाने लगा, शोषण किया। मिलने से मना करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिए। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।