Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive,
Agra News : Man burnt alive while sleeping in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में हीटर से लगी आग में जिंदा जला युवक, हीटर से रजाई में आग लगने के बाद युवक आग की लपटों से घिर गया और जलकर मौत हो गई।
आगरा के वाटरवक्र्स क्राॅसिंग के चारपाई पर युवक सो रहा था, सर्दी के चलते हीटर लगा रखा था और रजाई ओढ कर सो रहा था। रात में हीटर से रजाई में आग लग गई, आग की लपटें कुछ ही देर में तेज हो गईं।
जिंदा जला युवक
युवक को शोर मचाने का मौका भी नहीं मिला और सोते सोते युवक रजाई में भड़की आग में जिंदा जल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।