Agra News : Man collapse while eating food in Dhaba in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ढाबे पर खाना खाते समय युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत। पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : Man collapse while eating food in Dhaba in Agra #Agra )
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के एक ढाबे पर शनिवार रात को युवक खाना खाने के लिए पहुंचा। खाने का आर्डर दिया, कुछ ही देर में खाना आ गया। युवक ने खाना खाना शुरू किया, कुछ ही देर में तबीयत बिगड़ गई, देखते ही देखते युवक की मौत हो गई।
हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका
ढाबे में युवक की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, युवक का नाम संजय बताया गया है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।