Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News : Man & Woman jumps off moving train in Agra, One dead #agranews
आगरालीक्स…..आगरा में युवक अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ ट्रेन के आगे कूदा, गर्ल फ्रेंड की मौत, युवक की हालत गंभीर। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा में रविवार देर रात एत्मादपुर क्षेत्र में मितावली रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन के लोकापायलट ने मितावली रेलवे स्टेशन, एत्मादपुर के स्टेशन मास्टर को सूचना दी, स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस युवक और युवती को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची।
युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर
पुलिस युवक और युवती को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची। मगर, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, युवक की हालत भी गंभीर है।
एक ही जगह के बताए जा रहे युवक युवती
सोमवार सुबह लोगों को ट्रेन के आगे युवक युवती के कूदने की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने युवक और युवती को पहचान लिया है, दोनों एक ही जगह के बताए जा रहे हैं। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है, एसओ एत्मादपुर अरुण कुमार बालियान का मीडिया से कहना है कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है, अभी पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।