After retirement from international cricket, Ashwin was welcomed with drums
Agra News: Mangal Pravesh of Munisangh in Rahul Vihar Jain Temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के राहुल विहार जैन मंदिर में हुआ भव्य मुनिसंघ का मंगल प्रवेश…
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अजित सागर जी महाराज ससंघ का पंचकल्याणक महोत्सव के लिए मंगलवार को छीपीटोला जैन मन्दिर से मंगल विहार कर भव्य शोभायात्रा के साथ श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर राहुल विहार की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ. स्थानीय भक्तों ने की मुनिसंघ की भव्य अगवानी कर मन्दिर तक रेमबना कर, 51 जोड़ों ने मुनिसंघ का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुनिसंघ मंदिर पहुंचने पर सर्वप्रथम भगवान पार्श्वनाथ की अति प्राचीन प्रतिमा के दर्शन कर बंदना की.
मुनि श्री के मंगल प्रवचन भी हुए. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनि श्री अजित सागर जी महाराज के प्रतिदिन मंगल प्रवचन राहुल विहार जैन मंदिर के पास बने पंडाल में प्रातः 8:30 बजे से होंगे. इस अवसर पर पदमचद जैन, दिलीप जैन, राजेश जैन, सचिन जैन, तारा चंद जैन, संजय डॉक्टर पवन जैन, अमित जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन विशाल जैन, पवन जैन, दिपचंद जैन, जगदीश जैन, मनोज बाकलीवाल, प्रदीप जैन पीएनसी एवं महिला मंडल समस्त राहुल विहार जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.