Rashifal 8 November 2024: Know what your stars say…#agranews
Agra News: Marketing tips given by ECGC and Small Indian Industry at the export conference in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अब निर्यातक बनना कठिन नहीं. लघु उद्योग भारती एवं ईसीजीसी ताजनगरी के निर्यात को बढ़ाने में दे रहे बहुमूल्य योगदान. निर्यात सम्मेलन में जुटे आगरा के प्रमुख निर्यातक
भारत सरकार के उद्यम ईसीजीसी लिमिटेड एवं लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा शनिवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कशीराज में निर्यात सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में ताजनगरी के निर्यातक एवं उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल रहे। निर्यातक बनने की प्रक्रिया और निर्यात किए जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के टिप्स के साथ-साथ निर्यात प्रोत्साहन में ईसीजीसी की भूमिका पर गणमान्य और जिम्मेदार लोगों द्वारा विचार साझा किए गए। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि निर्यातक बनना अब कठिन नहीं है। आप चाहें तो अच्छे निर्यातक बन सकते हैं। आप आज से ही अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों और निर्यात की गुणवत्ता के अनुरूप बनाना शुरू कर दें तो शीघ्र ही आपके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने लगेंगे। आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर भी निर्यात को बढ़ा सकते हैं।
मंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में चीन के प्रति नकारात्मक माहौल के चलते भारत के निर्यात में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ताजनगरी के उद्यमियों को भी इसका लाभ उठाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए। लघु उद्योग भारती, आगरा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने निर्यात सम्मेलन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय की माँग है कि हम आयात घटाएँ और निर्यात बढ़ाएँ। इसके लिए निर्यात संबंधी जानकारी के साथ पेमेंट के जोखिम को कम करने की जानकारी बहुत जरूरी है।
ईसीजीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव अंशुमान (नई दिल्ली) ने बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मेलन में शिरकत करते हुए कहा कि ईसीजीसी अपनी व्यापक ऋण जोखिम योजनाओं द्वारा ताजनगरी के निर्यात को बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहा है। कोविड काल में भी जब बहुत से खरीदार दिवालिया घोषित हुए और समय पर भुगतान नहीं कर सके तो ईसीजीसी ने अपनी योजनाओं द्वारा इस अनिश्चितता तथा भुगतान जोखिम से निर्यातकों को सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईसीजीसी लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम है जो भारतीय निर्यातकों एवं वाणिज्यिक बैंकों को निर्यात ऋण बीमा प्रदान करता है। यह मूल रूप से देश के निर्यात को प्रोत्साहन देने वाली संस्था है। निगम ने अपनी प्रीमियम दरें किफायती स्तर पर बनाए रखी हैं।
एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आगरा के उपायुक्त अनुज कुमार और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। ईसीजीसी आगरा के शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा ने निर्यातक बनने की प्रक्रिया तथा निर्यात किए जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के विषय में सारगर्भित प्रेजेंटेशन दिया। ईसीजीसी आगरा के प्रबंधक राहुल सिंह ने ईसीजीसी के विभिन्न उत्पादों तथा सेवाओं की जानकारी दी।
ये लोग रहे मौजूद
लघु उद्योग भारती, आगरा के जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, महासचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जतिन अग्रवाल, संयोजक शैलेश अग्रवाल, प्रभारी राजीव बंसल, अरविंद शुक्ला, नितेश गुप्ता और अनुज अशोक ने अतिथियों का स्वागत किया। लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल (रावी ईवेंट्स) ने कार्यक्रम का संचालन किया। संयोजक शैलेश अग्रवाल ने सब का आभार व्यक्त किया। कवि कुमार ललित मीडिया समन्वयक रहे।