आगरालीक्स…आगरा के प्रॉपर्टी डीलर की तिजारी से एक करोड़ रुपये चोरी. स्कूल संचालक निकला चोर. पुलिस ने किया खुलासा
आगरा के कमला नगर में प्रॉपर्टी डीलर मुकेश अग्रवाल रहते हैं. मुकेश का मथुरा के फरह में पुराना मकान है जिसमें उनकी कुछ दुकानें हैं और मकान के पीछे के हिस्से में स्कूल चलता है. इस मकान में बनी एक दुकान में मुकेश ने एक तिजोरी रखी हुई है जिसको खोलने के लिए मुकेश फरह आते रहते थे. 28 मई को मुकेश अग्रवाल अपने बेटे के साथ फरह स्थित मकान पर गए थे. यहां उसने दो बैग में रखे एक करोड़ रुपये रख दिए और चला गया. 21 जून को जब वह दोबारा आए तो तिजोरी खुली हुई थी और रुपये गायब थे. इस पर मुकेश ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दी. एक करोड़ रुपये चोरी होने की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई.
स्कूल संचालक ने किए थे रुपये चोरी
एक करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा के लिए एसएसपी ने फरह पुलिस के साथ स्वाट टीम को लगाया. इसके बाद जांच शुरू की गई तो कस्बे में रहने वाले एक कार पेंटर के बारे में जानकारी हुई. पुलिस ने लीला उर्फ लीलाधर सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस पूछताछ में लीला ने बताया कि उसने तिजोरी मुकेश अग्रवाल के मकान में स्कूल चला रहे कृष्ण कांत के कहने पर तोड़ी थी. इसके बाद पुलिस ने स्कूल संचालक कृष्णकांत को हिरासत में लिया तो उसने चोरी की बात कबूल की.
ऐसे तिजोरी को काटकर चोरी किए थे एक करोड़
पुलिस पुछताछ में स्कूल संचालक कृष्णकांत ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी में उसने 28 मई को मुकेश अग्रवाल और उनके बेटे को तिजोरी में बैग रखते हुए देखा था. इसके बाद कृष्ण कांत ग्राइंडर लेकर तिजोरी काटने गया लेकिन वह कटी नहीं. तिजोरी 5 कुंतल वजन की थी और काफी मजबूत थी. इस पर तीन दिन बाद उसने स्कूल में काम करने वाले कार पेंटर से बात की. पहले तो उसने मना कर दिया लेकिन स्कूल संचालक ने किसी तरह से उसे मना लिया. इसके बाद लीला और कृष्णकांत ने मिलकर 5 घंटे की मशक्कत के बाद तिजोरी खोली और रुपये निकाल लिए.
पांच लाख रुपये कार पेंटर को दिए
कृष्णकांत ने तिजोरी में से रुपये निकालने के बाद दो लाख रुपये लीलाधर को दिए जिस पर उसने हंगामा कर दिया तो इसके बाद तीन लाख रुपये और दे दिए. बाकी रकम लेर कृष्णकांत अपने घर चला गया. पुलिस ने कृष्णकांत के पास से 92 लाख रुपये और लीला के पास से 4 लाख 30 हजार रुपये के अलावा स्कूटी और तिजोरी काटने में प्रयोग की गई कटर मशीन को बरामद कर लिया है. पुलिस ने स्कूल संचालक कृष्णकांत और लीला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.