Agra News: Mayor got angry over lack of development work in Tajganj zone of Agra. Instructions given to blacklist the company…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ताजगंज जोन में विकास कार्य न होने पर नाराज हुंईं मेयर. कंपनी को ब्लैकलिस्ट में डालने के लिए दिए निर्देश
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बुधवार को ताजगंज जोन में औचक निरीक्षण किया। कलाल खेरिया में तालाब के निर्माण कार्य को देखकर और ताजनगरी फेस-2 में गंदगी देखकर महापौर नाराज हो गईं। उन्होंने नगरायुक्त को समय से कार्य न करने पर अर्थदंड लगाने और काली सूची में डालने के निर्देश दे दिए। स्वच्छता कार्य में लापरवाही बरतने के लिए भी महापौर ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बुधवार को प्रातः ताजंगंज जोन के अंर्गत ताज नगरी फेस-1 व फेस-2, बसई मंडी, कुंआखेड़ा, तौहरा, कलाल खेरिया क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। ताजनगरी फेस-2 में मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया, जिस पर अनाधिकृत रूप से डलावघर बना है, इस कारण पूरे मार्ग पर गंदगी का अंबार पाया गया। महापौर ने मौके पर उक्त डलावघर को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं सड़क मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय पाई गई। महापौर ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में सफाई कार्य कर रही प्राइवेट फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करने और सफाई व्यवस्था में उच्चकोटि का सुधार तत्काल लाने के निर्देश दिए।
इसके बाद महापौर तौहरा स्थित होटल जेपी पैलेस के पीछे मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची। यहां पर गंदगी और क्षतिग्रस्त सड़क और नालियां अवरुद्ध पाई गईं। इस संबंध में मौके पर पहुंचे निगमकर्मियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद महापौर कलाल खेरिया पहुंची। यहां पर गाटा संख्या 203 पर निर्मित तालाब के कार्य की स्थिति असंतोषजनक मिलने पर महापौर नाराज हो गईं। मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने बताया कि कार्य कर रही फर्म द्वारा निविदा की शर्त के अनुसार निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। महापौर ने इस संबंध में नगरायुक्त को पत्र लिखकर फर्म के विरुद्ध अर्थदंड लगाने और काली सूची में डालने के निर्देश दिए। महापौर ने नगरायुक्त को लिखा कि क्षेत्र में प्राइवेट फर्मों के कार्यों पर नगर निगम के अधिकारियों का प्रभावी नियंत्रण नहीं है और न ही अधिकारियों द्वारा निरीक्षण अथवा पर्यवेक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता जनार्दन को भुगतना पड़ रहा है।