आगरालीक्स…आगरा के इस वार्ड में निरीक्षण करने पहुंची मेयर. कूड़े और सिल्ट को तत्काल उठाने के निर्देश. टोरंट पावर के लिए भी जारी किए ये निर्देश
महापौर हेमलता दिवाकर ने आज सुबह वार्ड संख्या 99 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद रवि बिहारी माथुर, राकेश जैन, अनुज शर्मा और जोनल सेनेटरी आफिसर व स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे. मेयर को यहां वार्ड में निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य होते हुए पाया गया. लेकिन सफाई कार्य के दौरान इकट्ठा होने वाले कूड़े एवं सिल्ट को तत्काल उठाने के निर्देश दिए गए.

जगह जगह टोरंट पावर द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त किया हुआ पाया गया. नगर आयुक्त को इस संबंध में निर्देशित किया गया था कि टोरंट पावर के द्वारा खुदाई के बाद रेस्टोरेंशन के कार्य की समीक्षा कर ली जाए और इनसे गुणवत्तापरख मानकों के अनुसार कार्य कराया जाए अन्यथा टोरंट पावर द्वारा नियमानुसार पैनल्टी की कार्रवाई अमल में लाई जाए.
मनकामेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली गलियां जगह—जगह क्षतिग्रस्त पाई गई. उन्होंने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर एक धार्मिक स्थल होने के कारण शहर के जनमानस का बहुतायत में आगमन रहता है. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां के निर्माण कराए जाने का फैसला किया गया तथा मंदिर की सीढ़ियां के ऊपर टीनशेड भी लगवाने की मांग की गई. इसके लिए मुख्हय अभियंता को मौके पर ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.