Agra News: Mayor Naveen Jain’s WhatsApp ID hacked, money being demanded from acquaintances…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के मेयर नवीन जैन भी हो गए हैकरों शिकार. इनके वाट्सएप से मांगे जा रहे हैं पैसे…
आगरा के मेयर नवीन जैन भी साइबर शातिरों का शिकार हो गए हैं. हैकरों ने इनकी फर्जी वाट्सएप आईडी बना ली है और इस आईडी के जरिए मेयर के परिचितों से पैसों की डिमांड की जा रही है. परिचितों द्वारा इसकी जानकारी मेयर को दी गई तो यह जानकार मेयर नवीन जैन के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर की है और लोगों से पैसों के मैसेज आने पर अनदेखा करके ब्लॉक मारने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर मेयर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ”किसी हैकर के द्वारा मेरे फोटो और नाम का प्रयोग कर एक फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल (+1 6185931363) बना कर मेरे परिचित व अन्य अन्य लोगो को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है. आपके पास यदि इस प्रकार का कोई भी मैसेज आय तो उस को अन देखा कर ब्लॉक कर दें. मेरे द्वारा इस प्रकार का कोई भी मैसेज नहीं किया जा रहा और नाहि ऐसा कोई मेरा व्हाट्सएप प्रोफाइल है.