आगरालीक्स…आगरा में फिर मिला दवाओं का जखीरा. अनाधिकृत रूप से दवाओं का किया जा रहा था स्टॉक. गोदाम पर छापा मारकर 8 लाख की दवाएं बरामद…
आगरा में एक बार फिर दवाओं का जखीरा मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने नवांमील चौराहे के पास एक दुकान के गोदाम में छापा मारा है. यहां अनाधिकृत रूप से दवाओं का स्टॉक किया जा रहा था. टीम ने यहां लगभग 8 लाख रुपये की दवाएं बरामद की हैं. इसको लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि डौकी के नवांमील में दवाओं का स्टॉक अनाधिकृत रूप से किया जा रहा हे. ये दवाएं अवैध हैं और यहो बायोमेडिकल वेस्ट नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि टीम ने यहां छापा मारा और ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंंची. टीम को गोदाम में से 8 लाख रुपये की दवाएं मिली हैं जिनमें कई दवाएं इस्तेमाल की हुई भी हैं. जानकारी की जा रही है कि इतनी दवाएं क्यों स्टॉक हो रही थीं और इनका उपयोग कहां किया जा रहा था. दवाओं को जांच के लिए लैब भेजा गया है. जिस गोदाम में छापा मारा गया है वहां कोई भी लाइट नहीं थी.