आगरालीक्स….आगरा में जारी है हरियाली तीज का उत्साह. चॉक एंड डस्टर स्कूल में हुआ मेहंदी और तीज क्वीन कॉम्पटीशन. चुने गए विनर्स…
आगरा के शमसाबाद रोड स्थित नेहरू एन्क्लेव में संचालित चॉक एंड डस्टर स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल की ओर से मेहंदी कॉम्पटीशन और तीज क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गईं जिसमें विनर्स को सम्मानित किया गया. अकेडमिक हेड नेहा कपूर के साथ टीचर्स शरमिन और आकांक्षा ने विनर्स को ट्रॉफी दी. इस दौरान स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांस और सिंगिंग प्रोग्राम भी हुए.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/08/5.jpg)
ये बनी विनर
नेहा शर्मा
स्वाती पोपलानी फर्स्ट रनरअप
पूर्णिमा भारद्वाज सेकेंड रनरअप