आगरालीक्स…आगरा में मसीह विद्यापीठ (संत फ्रांसिस प्रांतीय गुरुकुल) के वार्षिकोत्सव एवं रजत जयंती समारोह में “मसीह का प्रेम बाँटो” का दिया संदेश
“ईश्वर की हम सब के लिए एक विशेष योजना है। हमें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। चर्च और भरतीय समाज दोनों को आप जैसे कर्मठ, समर्पित और विश्वसनीय लोगों की आवश्यकता है। तुम्हें विश्व के समाने मसौह की शान्ति और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करना है” पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि और भारत व नेपाल में उनके राजदूत आर्चबिशप लिओपोल्डो जिरेली एत्मादपुर स्थित मसीह विद्यापीठ (संत फ्रांसिस प्रांतीय गुरुकुल) के वार्षिकोत्सव एवं रजत जयंती समारोह के अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे इस अवसर पर 25 वर्ष पूर्व स्थापित मसीह विद्यापीठ के प्रार्थनालय में एक धन्यवाद का पवित्र पूजा बलि चढ़ाया गया, जिसमें उ0प्र0, राजस्थान एवं उत्तराखण्ड के महाधर्माध्यक्षों सहित करीब 60 पुरोहितों ने भाग लिया। विद्यापीठ अब तक करीब 60 पुरोहित धार्मिक शिक्षा-दीक्षा ग्रहण कर चुके है।
सांयकाल गुरुकुल छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें सैकड़ों शिक्षाविदों, सदभावना के सदस्यों एवं समाज सेवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने ईसा मसीह की प्राण पीड़ा पर एक भावभीनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। विगत 25 वर्षो का इतिहास प्रस्तुत किया तथा पूर्ववर्ती शिक्षकों का समान भी किया गया। इस समय लगभग 95 छात्र यहाँ धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गुरुकुलाचार्य फादर जोसफ फ्रांसिस डिसोजा ने धन्यवाद प्रकट किया।
आगरा महाधर्मप्रान्त के आध्यात्मिक निर्देशक फादर मून लाजरस ने बताया कि गुरुकुल में दर्शन शास्त्र, ईश शास्त्र, मनोविज्ञान, व्यक्तित्व विकास आधुनिक शिक्षा प्रणाली, भारतीय संगीत एवं योग आदि की शिक्षा दी जाती है। साथ ही छात्रों को आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई भी कराई जाती है। वर्तमान समय में एक कैथोलिक पुरोहित (फादर) बनने में करीब 10 से 12 वर्ष का समय लगता है। शिक्षा पूर्ण हो जाने पर उन्हें आजीवन ब्रह्मचर्य एवं सेवा (आज्ञापालन) का व्रत लेना होता है। क्रिश्चयन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने रजत जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
- 4 December 2023 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Message of "Share the love of Christ" given at the annual and silver jubilee celebrations of Masih Vidyapeeth (St. Francis Provincial Gurukul) in Agra...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news