Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Message of women empowerment given through street play in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश. अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर किया जागरूक
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिये नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक की शुरुआत मुख्य अतिथि नितेश शर्मा, पूजा सक्सेना,विनय सक्सेना,डा मदन मोहन शर्मा और भावना जादौन नकुल सारस्वत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान अतिथियों का डा मदन मोहन शर्मा,भावना जादौन ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति के जरिये बताया कि अब नारियों को कमजोर समझने की भूल न की जाये।उन्हें भी बराबरी का हक है और उनके सम्मान,स्वालम्बन और सुरक्षा के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है।इस नाट्य प्रस्तुति को लोगों ने काफी सराहा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि माता-पिता अपने बेटा और बेटी में कोई फर्क ना समझें बल्कि बल्कि उन्हें आगे बढऩे के सम्मान अवसर प्रदान करें। लड़का और लड़की से उन्हें समान अपेक्षाएं रखते हुए बच्चों को एक-दूसरे का सम्मान करना भी सिखाएं।
राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी डायरेक्टर भावना जादौन ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लडका-लड़की में भेदभाव न करने व उन्हें आगे बढऩे के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं एक हिंसा मुक्त परिवेश में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें, इसके लिए उन्हें सहयोग देने के साथ-साथ उनका आर्थिक सशक्तीकरण भी जरूरी है।इस नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से रचना शर्मा,प्रियांशी शर्मा,काजल शर्मा, रामानुज मिश्रा,दीपक सारस्वत,मदन मोहन शर्मा और भावना जादौन ने अभिनय किया।