Agra News: Metro tunnel work stopped due to excessive vibration in houses in Moti Katra, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के मोतीकटरा में मकानों में कंपन अधिक होने पर रोका गया मेट्रो टनल का काम. आईआईटी टीम की रिपोर्ट में भी खुलासा.
आगरा में मेट्रो का काम इस समय तेज गति से चल रहा है. प्राॅयरिटी काॅरिडोर के छह स्टेशन कंपलीट होने के बाद अब बिजलीघर से आईएसबीटी के बीच मेट्रो काम प्रगति पर है. बिजलीघर से आरबीएस काॅलेज मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो अंडरग्राउंड है. मोतीकटरा के नीचे से भी मेट्रो के लिए सुरंग का काम चल रहा है. अप लाइन तो मोती कटरा से क्राॅस हो चुकी है लेकिन सुरंग बना रही डाउन लाइन अभी भी यहां पर है.
कंपन अधिक होने पर रोका काम
सुरंग बनाने के लिए डाउन लाइन का काम फिलहाल रोक दिया गया है और इसका कारण है मोतीकटरा के कई मकानों में अधिक कंपन पैदा होना. दरअसल जत्थी कटरा में अधिकांश मकान कुएं और बुलई मिट्टी के ढेर पर बने हैं जिससे सुरंग की खुदाई के दौरान मशीन चलने से अधिक कंपन हो रहा है और मकानों की नींव हिली है. आईआईटी की टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है. इसको देखते हुए यूपीएमआरसी ने डाउन लाइन की टनल खुदाई का काम फिलहाल रोक दिया है और समस्या के समाधान को तलाशा जा रहा है.
दहशत के साये में कई घरों के लोग
मोतीकटरा में मेट्रो की अंडरग्राउंड खुदाई के दौरान लोगों की शिकायत है कि इसके कारण उनके मकानों में दरारें आ रही हैं और कंपन हो रहा है जिसके कारण दहशत छाई रहती है. रात को सोते समय भी डर लगता है. 151 घरों में दरार आने की शिकायत आ चुकी है. हालांकि मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि काम को पूरी तरह सुरक्षित रूप से किया जा रहा है.