आगरालीक्स…. आगरा में मिनी स्टेडियम बना, यमुना घाटों का सौंदर्यीकरण अभी चल रहा है, सड़क खोदने के बाद मरम्मत न करने पर फटकार।
डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजकीय इण्टर कालेज में मिनी स्टेडियम, आवास विकास एत्मादपुर, अग्निशमन केन्द्र, कोरई छात्रावास, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में 688 सामुदायिक शौचालय आदि विकास कार्यों को पूर्ण कराकर हस्तानान्तरित किया जा चुका है।
ये काम अभी चल रहे हैें
समस्त संस्थाओं द्वारा चल रहे विकास कार्यों यथा- रामनगर-फतेहाबाद नाला निर्माण, कारगार में बैरक निर्माण, जगनेर में मल्टी स्पेस स्टोर का निर्माण, विकास खण्ड अछनेरा में गौ संरक्षण केन्द्र तथा उसकी बाउण्ड्रीवाल, सैंया के कस्तूरबा गाँधी महाविद्यालय, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज रोहता, लघु सिंचाई का चैकडैम का निर्माण तथा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प एवं बटेश्वर में अटल विहारी वाजपेयी बहुउद्देशिय हाल तथा यमुना घाटों का सौन्दर्यीकरण एवं संग्रहालय, ग्राम इरादत नगर में 150 टीटीएचपी के कार्य एवं अन्य निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
गडढा मुक्त अभियान के लिए फटकार
विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए गडढा मुक्त सड़क अभियान, अमृत जल योजना के अन्तर्गत नगर-निगम द्वारा जलापूर्ति कनेक्शन, गंगाजल परियोजना के तहत पाइप लाइन हेतु खोदी गई सड़कों की मरम्मतीकरण का कार्य तथा ग्राम सचिवालयों के निर्माण कार्यों के पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कृषि विभाग को नलकूप सोलर पम्प, फसल बीमा, गोवंश हेतु गौशालाओं में पर्याप्त चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गौवंश का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, नंन्दी बधियाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनायें, कोविड-19 वैक्सीनेशन व आयुषमान कार्ड एवं परिवार नियोजन तथा स्कूलों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच आदि विभिन्न योजनाओं के कार्यों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस से प्राप्त विभिन्न शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।