आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दिनदहाड़े पॉश कॉलोनी में दयालबाग सत्संग सभा के पदाधिकारी की पत्नी की बदमाशों ने लूटी चेन। ( Agra News : Miscreant loot chain from Dayalbagh Satsang Sabha officers wife in Agra)
आगरा के अदनबाग, दयालबाग के रहने वाले विधु कश्यप रेलवे में एडीआरएम के पद से रिटायर हैं और दयालबाग सत्संग सभा में संयुक्त सचिव हैं। सोमवार दोपहर 3.20 बजे उनकी पत्नी गायत्री कश्यप स्वामी नगर से पैदल अपने घर अदनबाग जा रहीं थी, फुटपाथ पर उनके पीछे युवक चल रहा था। कुछ दूर तक उनके पीछे चलने के बाद, अदनबाग मोड पर उसने गायत्री कश्यप के गले पर झपटटा मारा और सोने की चेन लूट ली।
साथी की बाइक पर बैठकर हुआ फरार
गायत्री कश्यप के गले से चेन लूटने के बाद बगल में बाइक पर चल रहे बदमाश के साथ बैठक वह भाग गया। बाइक से दोनों बदमाश नगला हवेली की तरफ भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर न्यू आगरा धर्मेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।