आगरालीक्स …..आगरा के पालीवाल पार्क में बने ईको क्लब में चल रहा ओपन बार, पर्यावरणविद ने फेसबुक पर फोटो साझा कर बयां किया दर्द, 10 रुपये की टिकट लेकर पी रहे शराब।
आगरा के पालीवाल पार्क में 10 रुपये का प्रवेश शुल्क है। इसके लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पर्यावरणविद प्रदीप खंडेलवाल और उनके साथियों ने पालीवाल पार्क में ईको क्लब विकसित किया है। यहां धूप में बैठकर योग और व्यायाम कर सकते हैं, इसके लिए सीमेंट की कुर्सियां भी डलवाई गई हैं। पार्क में प्रवेश शुल्क लगने और कर्मचारियों द्वारा जांच करने के बाद भी असमाजिक तत्व प्रवेश कर रहे हैं।
ओपन बार बना दिया ईको क्लब
पर्यावरणविद प्रदीप खंडेलवाल ने फेसबुक बाल पर ईको क्लब में पड़ी खाली शराब और बीयर की बोतल के फोटो साझा किए हैं, इस पर उन्होंने लिखा है आज पालीवाल पार्क आगरा में ईको क्लब में मिली उपलब्धि। ₹10में ओपन बार की सहूलियत….. विशेष ध्यानाकर्षण श्री राजीव सक्सेना जी ये बताएं जनता कसूरवार या कर्मचारी। ध्यान रखें ये सब अंदर जनता लेकर जाती है और कर्मचारी किसी की तलाशी नही ले सकते।