Agra News : Miscreants open fire two injured #agra
आगरालीक्स ……आगरा का दयालबाग 100 फीट रोड बना नशेबाजों का अडडा, गाड़ी में बैठकर पीते हैं शराब। फारच्यूनर गाड़ी से आए युवकों ने की फायरिंग, दो युवकों के लगी गोली।
आगरा में दयालबाग 100 फीट रोड पर रविवार रात में सड़क किनारे बैठकर युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान फारच्यूनर गाड़ी में सवार होकर युवक आए। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी, गोलियां चलने से अफरा तफरी मच गई।
दो युवकों के लगी गोली, गोली चलाने वालों की तलाश
फारच्यूनर सवारों के फायरिंग करने से नगला हवेली निवासी राहुल के पीठ और नीरज के पैर में गोली लगी। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का मीडिया से कहना है कि गोली चलाने वाले ट्रांस यमुना क्षेत्र के रहने वाले हैं इनकी पहचान कर ली गई है। धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।