Agra News: Mobile phone explodes in child’s hand while playing game…#mathuranews
आगरालीक्स…गेम खेलते समय 13 साल के बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल फोन. तेज धमाका सुनकर उड़ गए परिजनों के होश. दौड़कर वहां पहुंचे…
आगरा रीजन के मथुरा जिले में 13 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया. बच्चा उस समय कमरे में अकेले मोबाइल पर गेम देख रहा था. तेज आवाज सुनकर वहां दौड़कर पहुंचे परिजनों ने देखा बच्चा बुरी तरह से झुलसा हुआ था. वे उसे अस्प्ताल लेकर पहुंचे.

मामला मेवाती मोहल्ला का है. यहां रहने वाले जावेद का 13 साल का बेटा जुनैद कमरे में अकेला बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था. इसी बीच मोबाइल जोरदार धमाके के साथ फटा. बाहर मौजूद परिजनों के आवाज सुनकर होश उड़ गए. वे दौड़कर कमरे की तरफ गए तो बच्चा झुलसा हुआ था. उसके सीने पर चोट के निशान थे. बाल भी झुलस गए थे. परिजन उसे जिला अस्प्ताल लेकर पहुंचे. यहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.