Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: More than 25 women of Agra will get Nari Ratna Award on March 14…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की 25 से अधिक महिलाओं को मिलेगा नारी रत्न सम्मान. शिक्षाविद, लेखिका, समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में शामिल महिलाओं को बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी करेगी सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सेठ पदम चंद संस्थान परिसर में 14 मार्च को आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद,लेखिका एवं समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं नारी रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.आशुरानी एवं विशिष्ट अतिथि वक्ता बाह से भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगी।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने बताया कि आगरा विश्व विद्यालय के खंदारी स्थित सेठ पदम चंद संस्थान आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उनकी संस्था समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करेगे। कार्यक्रम सयोंजक सुषुमलता सारस्वत ने बताया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। घर संभालने से लेकर देश की तरक्की में अह्म भूमिका निभा रही हैं। बेटों की तरह हमारी बेटियां विश्व स्तर पर परचम लहरा रही हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि नारी का सम्मान देश और समाज की प्रगति का सूचक है। पोस्टर विमोचन में प्रमुख रूप से गीता यादव,राखी अग्रवाल,पिंकी मंघानी,नकुल सारस्वत, दीपक सारस्वत आदि लोग उपस्थित थे