आगरालीक्स…आगरा में संडे को 27 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया ताजमहल का दीदार. गुजरात की महिला पर्यटक फिसल कर गिरी, माइनर फ्रैक्चर आया…जानें कितने विदेशी पर्यटक पहुंचे
पर्यटन सीजन होने के कारण आगरा में इस समय पर्यटकों की भरमार है. खासकर वीकेंड पर हजारों की संख्या में देश दुनिया से पर्यटक आगरा ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं. आज संडे को ताजमहल हाउसफुल रहा और सुबह से ही यहां पर्यटकों की भीड़ लगना शुरू हो गई. आफलाइन टिकट लेने वालों की लंबी लाइनें टिकट विंडो पर देखी गईं. शाम होने तक पर्यटकों की यह संख्या और बढ़ती गई.
जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज रविवार को 27439 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. इनमें से 25362 पर्यटक भारतीय रहे तो वहीं 1745 विदेशी पर्यटक शामिल रहे. वहीं सार्क के 323 पर्यटकों ने भी ताजमहल देखा. कुल 14438 पर्यटकों ने आफलाइन टिकट खरीदा तो वहीं 130001 पर्यटकों आनलाइन टिकट के जरिए ताज में एंट्री की. इस दौरान कुल 2144 पर्यटकों ने मुख्य गुंबद का टिकट खरीद कर उसका दीदार किया.
गुजरात की महिला पर्यटक हुई घायल
रिचा पत्नी राकेश निवासी गुजरात अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आई थी. रिचा फिसल कर गिर गई, जिनको इलाज के लिए शांतिमांगलिक हॉस्पिटल लाया गया. एक्सरे रिपॉर्ट में पर्यटक को माइनर factur पाया गया है. पर्यटक के पति की सहमति से अब केवल प्राथमिक उपचार चाहा गया है. उसके बाद गुजरात जाकर ट्रीटमेंट कराना बताया है. पर्यटक का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.