Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: More than Rs. 200 Crore Sweets sale on Diwali 2024…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में दीपावली पर रिकॉर्ड मिठाई की बिक्री, कई जगह दोपहर में ही मिठाई खत्म, आकर्षक पैकिंग से बिके ड्राई फ्रूटस और पैक्ड आइटम।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में दीपावली 31 अक्टूबर और एक नवंबर को मनाई जा रही है लेकिन दीपावली पर मिठाई की बिक्री एक सप्ताह पहले से शुरू हो गई। आगरा की प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेताओं को कारपोरेट आफिस, फैक्र्ट्री और दुकानदारों से पहले ही आर्डर मिल गए। आर्डर को पूरा करने में ही मिठाई विक्रेताओं का पसीना छूट गया। दीपावली पर ग्राहकों के लिए सीमित मिठाई की बिक्री ही की जा सकी।
दोपहर में ही कई मिठाई विक्रेताओं पर स्टॉक खत्म
आगरा में दोपहर में ही कई मिठाई विक्रेताओं पर मिठाई खत्म हो गई, ग्राहकों के लिए गेट बंद कर दिए तो कई जगह ड्राई फ्रूटस और पैक्ड आइटम ही लोगों को खरीदने पड़े, दुकानों पर सुबह से शाम तक जबरदस्त भीड़ लगी रही।
रिकॉर्ड 200 करोड़ से अधिक की मिठाई की बिक्री
दीपावली पर रिकॉर्ड मिठाई की बिक्री हुई है, बाजार के जानकारों के अनुसार, 50 से अधिक बड़े मिठाई विक्रेता हैं, दो करोड़ से अधिक मिठाई की बिक्री बड़े मिठाई विक्रेताओं की हुई है। इसके साथ ही 5000 से अधिक मिठाई की दुकाने हैं, इस तरह 200 करोड़ रुपये से अधिक मिठाई की बिक्री हुई है।
कल और भाई दूज पर भी जमकर बिक्री
मिठाई विक्रेता कल के लिए भी तैयारी में जुटे हैं, एक नवंबर को भी दिपावली मनाई जाएगी। मिठाई की भी खूब बिक्री होगी। इसके बाद तीन नवंबर को भाई दूज है, भाई दूज पर भी मिठाई की बिक्री होगी।
मिठाई के रेट प्रति किलोग्राम
देसी घी की मिठाई- 500 से 600 रुपये
काजू कतली – 800 से 1200 रुपये
ड्राई फ्रूटस की मिठाई- 800 से 1000 रुपये
मिठाई सामान्य – 300 से 400 रुपये