Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स Agra News: More than three and a half thousand challans issued for not wearing seat belt in 15 days in Agra
बिगलीक्स

Agra News: More than three and a half thousand challans issued for not wearing seat belt in 15 days in Agra

आगरालीक्स…अरे बबलू ये चालान कैसे आ गया, सीट बेल्ट नहीं लगाई थी क्या. आजकल घरों में हो रही ऐसी चर्चाएं. आगरा में 15 दिनों में सीट बेल्ट न लगाने पर साढ़े तीन हजार से ज्यादा हुए चालान

अरे बबलू ये चालान कैसे आ गया। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी क्या। नहीं पापा मैंने तो गाड़ी ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाई थी। पता नहीं ये चालान पुलिस ने क्यों भेज दिया है। ऐसी चर्चाएं अब अक्सर घरों में हो रही हैं। दरअसल इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस के तहत जब से शहर में आर्टिफिशियल इंटेंलीजेंस आधारित कैमरे लगाये गये हैं तब से ट्रेफिक नियमोें का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की मुसीबतें जहां बढ़ गयी हैं।

नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय से संचालित कैमरों की गिद्ध दृष्टि से ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वाला एक भी वाहन चालक नहीं बच पा रहा है। अगर एक दिसंबर 15 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि एआई आधरित कैमरे कितनी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों द्वार सीट बेल्ट न लगाये जाने 3542 मामले नजर में आये इनमें ट्रेफिक पुलिस 523 वाहन चालकों को चालान भेज चुकी है। सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए इसी माह से ये व्यवस्था स्मार्ट सिटी द्वारा की गई है।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आईटीएम सिस्टम में जो कैमरे इंस्टाल कराये गये थे उन्हीं के माध्यम से ई चालान जनरेट हो रहे हैं। कैमरों से लिया गया फोटो ट्रेफिक पुलिस कंट्रोल रुम को भेजा जा रहा है। यहां से चालान वाहन चालक के घर भेजा जा रहा है। आगरा नगर निगम प्रदेश में पहली बार इस तकनीकि का उपयोग सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के लिए किया जा रहा है। हालांकि ट्रिपिल राइडिंग, रॉग साइड ड्राइविंग और हेलमेेट न लगाये जाने के मामलों में पहले से इस तकनीकि का प्रयोग हो रहा है।

आईटीएमएस से संचालित हो रहे 110 कैमरे
उन्होंने बताया कि हाई डेफिनेशन फुटेज के माध्यम से गाड़ियों में चालकों और यात्रियों की स्थिति का विष्लेशण इन कैमरों के माध्यम से किया जाता है। जब भी कोई वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के नजर आता है ये कैमरे गाड़ी की नंबर प्लेट को स्कैन कर आटोमेटिक उसका चालान जारी कर देता है। उन्होंने बताया कि इस प्रयोग से न केवल दुर्घटनाओं में खासी कमी आएगी बल्कि सड़क हादसों में होने वाली मृत्युदर में भी कमी आएगी। ट्रेफिक नियमों का पालन न करने के कारण रोजाना सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है या वे गंभीर रुप से घायल होते हैं। आटोमेटिक चालान होने के बाद घर पहुंचने जब जुर्माना भरना पड़ेगा तो निश्चित ही वाहन चालक ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन से बचेगा।

पुलिस से वाहन चालकों से होने वाले विवादों में कमी
स्मार्ट सिटी द्वारा की गई इस पहल से ट्रेफिक पुलिस का काम आसान होने के साथ ही आये दिन चालान आदि को लेकर वाहन चालकों के साथ होने वाले विवादों में भी खासी कमी आएगी। ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर अक्सर वाहन स्वामियों और पुलिस के बीच तकरार होने के मामले प्रकाश में आते रहते थे लेकिन इस सिस्टम में वाहन स्वामी को पता ही नहीं चल पाता है उसने कब और कहां पर गलती कर दी । जब चालान घर पहुंचता हेै तभी उसे इसका पता चल पाता है। तब तक सेटिंग गेटिंग का खेल खत्म हो चुका होता है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers Review 22nd December 2024#Agra

आगरालीक्स…Agra News 22 दिसंबर का प्रेस​ रिव्यू 1445 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र,...

बिगलीक्स

Agra Weather: Temperature is increasing instead of decreasing in December, now chances of rain…#agranews

आगरालीक्स…कहां गई दिसंबर की कड़ाके वाली सर्दी…आगरा में तापमान घटने की जगह...

Exit mobile version