आगरालीक्स…मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज असुर-2 आगरा में भी ट्रेंड कर रही है, लोग बोले मजा आएगा, पसंद आया था अरशद वारसी की हाॅरर थ्रिलर वेब सीरीज का पहला सीजन
आगरा में बल्केश्वर में रहने वाले शुभम को साल 2020 में आई असुर वेब सीरीज काफी पसंद आई थी। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद असुर-2 रिलीज हुई है। इससे वे काफी उत्साहित हैं। उनकी तरह ही कई युवा इतने उत्साहित थे कि वे जियो सिनेमा पर आधी रात तक इसके रिलीज होने का इंतजार करते रहे।
मथुरा के रहने वाले रवि बताते हैं कि उन्हें असुर वेब सीरीज बहुत पसंद आई थी। जैसे ही उन्हें पता लगा कि इसका सीजन 2 भी आने वाला है उन्होंने एक बार फिर इसका सीजन-1 देखना शुरू कर दिया। इसके पीछे की वजह थी कि तीन साल पहले देखे सीजन फस्र्ट का काफी भाग धुंधला पड़ने लगा था। अब सीजन वन दोबारा देखने के बाद ही सीजन टू देखेंगे। सिकंदरा के रहने वाले अश्वनी का कहना है कि उन्हें भी असुर के सीजन टू का काफी वक्त से इंतजार था। अब इसका सीजन टू देखने में मजा आएगा। हालांकि अभी असुर-2 के दो एपिसोड ही रिलीज हुए हैं। पहले सीजन का कमाल था कि देखने वाले आखिर तक रूके रहे लेकिन सवाल है कि क्या दूसरा सीजन भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होगा ? यह आने वाले कुछ एपिसोड्स के बाद ही पता लगेगा। अरशद वारसी और बरूण सोबती स्टारर इस कहानी का मकसद शुभ को पकड़ना है। लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि मिलकर शुभ का पीछा करेंगे। दूसरे सीजन को पहले से काफी अलग बताया जा रहा है। फिलहाल यह हाॅरर थ्रिलर वेब सीरीज आगरा में काफी ट्रेंड कर रही है। आगरा में युवा इसकी एक्साइटमेंट, टीजर और ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं।