आगरालीक्स…किरायेदार के कमरे में थी बहू. कमरे से बाहर आ रही थीं अश्लील आवाजें. कमरा खोलने पर…
आगरा के थाना सदर अंतर्गत बुंदू कटरा में एक महिला ने अपनी बहू और किरायेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि बहू पांच साल की बच्ची को कमरे में बंद कर किरायेदार के कमरे में जाकर किरायेदार के साथ अय्याशी कर रही थी. सास ने पुलिस को को शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा. महिला ने बहू की मां के खिलाफ भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.
ये है मामला
मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने बताया कि बुधवार रात को वह और उनका बेटा जाग रहे थे. बहू और पांच साल की बच्ची अपने कमरे में थे. कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज आई. इस पर सास ने जाकर देखा तो बहू अपने कमरे में नहीं थी और बच्ची का कमरा बाहर से बंद था. अंदर जाकर देखा तो बच्ची रो रही थी.
जब बहू को इधर उधर देखा तो किरायेदार के कमरे से अश्लील आवाजें आ रही थीं. शक होने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और कमरा खोला गया तो दोनों गलत अवस्था में मिले. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. आरोप है कि बहू के घरवालों से जब उसकी शिकायत की तो बहू की मां ने धमकी दी. किराएदार ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.