आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का भी ऐलान—12 अप्रैल के लिए हम भी हैं तैयार…प्रशासन कुछ नहीं कर सकता तो करणी सेना से खुद निपट लेंगे…
राणा सांगा पर की गई टिप्प्णी के मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर बुधवार को करणी सेना ने हमला किया था. यहां आक्रोशित करणी सेना ने जमकर तोड़फोड़ और उपद्रव मचाया था. अब हमले के तीसरे दिन आगरा पहुंचे सांसद रामजीलाल सुमन ने भी अपने आवास पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को करणी सेना ने फिर से प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रशासन हमें बता दे, अगर वो कुछ नहीं कर सकता या उसकी मजबूरी है तो हम अपने आप निपट लेंगे. प्रदेश में इस समय जंगलराज है और खुली गुंडई हो रही है.
राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए अपने बयान पर विरोध प्रदर्शन झेल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आगरा में अपने आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले व उपद्रव पर कहा कि यह हमला मेरे आवास पर नहीं बल्कि पीडीए, दलित और शोषितों पर हुआ है. इस हमले ने साबित किया है कि प्रदेश में खुली गुंडई है और जंगलराज है.
सांसद ने आवास पर की प्रेसवार्ता
सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार को अपने संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट पर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में रहते हुए ये हिंसा हुई है. पुलिस और प्रशासन की इतनी लचर व्यवस्था कि कई थानेां से होते हुए लोग बुलडोजर लेकर उनके घर तक पहुंच गए. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जो हमारे घर पर हमला किया गया.
प्रदर्शन करना अलग बात, लेकिन ये विशुद्ध गुंडई
सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि जनतंत्र में आवश्यक नहीं है कि आपकी बात से सभी सहमत हों, लेकिन जनतंत्र में विरोध की अभिव्यक्ति के लिए आप प्रदर्शन कर सकते हैं, धरना दे सकते हैं, मीडिया का सहारा ले सकते हैं लेकिन किसी के घर पर जाकर हमला करना तो विशुद्ध गुंडई है. हमला हमें नेस्तानाबू करने का व्यवस्थित प्रयास है. जिस तरह से हमला हुआ है, इसे रोका जा सकता था लेकिन मुझे तकलीफ है कि सब कुछ होने के बाद भी यहां पर हमला हुआ. राणा सांगा को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा कि मैं बहुत कुछ कह चुका हूं और अब जो कुछ भी मुझे कहना होगा वह सदन में ही कहूंगा.