आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना की हूंकार के बीच सांसद रामजीलाल सुमन बोेले—लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार लेकिन ये अराजकता…अखिलेश बोले—यह सेना वेना सब नकली, यह सब बीजेपी वाले
आगरा के गढ़ीरामी में करणी सूना की हूंकार के बीच सांसद रामजी लालसुमन काबयान सामने आया है. उनका कहना है कि लोकतंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है लेकिन इस तरह का प्रदर्शन करना अराजकता हे. उन्होंने कहा कि करणी सेना क्या कह रही है मुझे पता नहीं, उन्हें 5 बजे के बाद क्या करना है, उससे निपटने का काम हमारा नहीं, प्रशासन का है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ुझे विश्वास है कि प्रशासन अपने फर्ज को पूरी तरह से निभाएगा. बता दें कि सांसद रामजीलाल सुमन सुबह से घर पर है और अपने समर्थकों के साथ हैं.
इटावा में बोले अखिलेश—यह सेना वेना नकली
इटावा में एक सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन या किसी भी कार्यकर्ता का अपमान करेगा कि तो हम भी समाजवादी के लोग उसके साथ खड़े दिखाई देंगे. उसके सम्मान के लिए खड़े हैं. उन्होंने कहा कि और यह यादव रखना यह सेना वेना सब नकली है. हिटलर ने भी अपनी एक सेना बनाई थी. हिटलर एक फौज रखता था’ अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहना देता था और फिर अपनी विरोधी लोगों को पिटवाता है. यह सेना जो दिखाई दे रही है, यह सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले लोग हैं.
सांसद आवास बना छावनी, एक किलोमीटर का दायरा सील
आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इस समय छावनी बना हुआ है. एमजी रोड पर संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. एक किलोमीटर के दायरे में काफी फोर्स तैनात की गई है. सांसद के आवास पर पीएसी के साथ ही पर्सनल सिक्योरिटी भी तैनात हे. वहीं एत्मादपुर के गढ़ी रामी से सांसद आवास तक आने वाले हर रास्ते पर जगह—जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा की जा रही है. इसके अलावा बैरियल लगाने के साथ ही रामजीलाल सुमन के यहां आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान सांसद के आवास की इस समय थ्री लेयर सुरक्षा है.