आगरालीक्स ….आगरा में दुकान खाली कराने के लिए व्यापारी की पसली तोड़ी, पुलिस ने व्यापारी पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर निलंबित।
आगरा के थाना ट्रांसयमुना के कालिंदी विहार के 100 फीट रोड पर राज मोहम्मद की मुल्ला जी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। दुकान के लिए 2018 में टूंडला निवासी ग्यासउदृदीन से 800 वर्ग फीट का भूखंड किराए पर लिया था। ग्यासउदृदीन ने अपनी बेटी हिना का निकाह राज मोहम्मद के बेटे फारुख से कर दिया। फरवरी 2023 में मायके बाले हिना को अपने साथ ले गए। इसके बाद ग्यासउदृीन ने दुकान खाली कराने के लिए कहा, इसे लेकर पंचायत भी हुई। राज मोहम्मद की पत्नी का कहना है कि ग्यासउददीन ने उनसे 20 लाख रुपये उधार लिए थे, दुकान खाली करने पर पैसे वापस करने के लिए कहा लेकिन रुपये वापस नहीं किए।
थाने में धमकाया, पसलियां तोड़ने के बाद दुकान पर कर लिया कब्जा
परिजनों का आरोप है कि दो जुलाई को थाना ट्रांस यमुना के इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश ने राज मोहम्मद को थाने पर बुलाकर धमकाया । तीन जुलाई की शाम को ग्यासउददीन पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने दुकान पर हमला बोल दिया, सीसीटीवी तोड़ कर दुकान पर कब्जा कर लिया। राज मोहम्मद को दुकान से बाहर खींचकर लात घूंसों से पीटा, पैर पकड़कर सड़क पर घसीटा। इससे उनकी पसली टूट गई। पुलिस ने मेडिकल नहीं कराया, उनकी तरफ से मुकदमा भी नहीं लिखा गया। ग्यासउददीन की पत्नी समीना की तहरीर पर चार जुलाई को राज मोहम्मद, उनके बेटे हबीब, अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर निलंबित
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिकायत पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंची, उन्होंने एसीपी छत्ता से पूरे मामले की जांच कराई।
इस मामले में मीडिया से डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना आनंद प्रकाश और सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डकैती सहित अन्य धाराओं में पीड़ित का मुकदमा दर्ज किया गया है, दो आरोपी अरेस्ट किए गए हैं।