आगरालीक्स…आगरा में छिडे फाग के रसिया के राग, श्रीमनः कामेश्वर मंदिर के फागोत्सव का संगीतमय समापन. फागोत्सव में हुआ फाग गायन
होली खेलन आये श्याम नगर में देति बुलाये राधिको..सजी चहुं ओर रंगोली, सखी चल खेलें होली…जैसे फाग के राग छिड़े और टक्कर दी गयी एक दूसरे को जबरदस्त। ढोल− ढाेलक की थाप के साथ श्रीमनः कामेश्वर मंदिर द्वारा आयोजित फाग गायन प्रतियोगिता का संपन्न हुयी और इसी के साथ समापन हो गया तीन दिवसीय फागोत्सव का। सदियों पुरानी परंपरा का निर्वाहन करते हुए दिगनेर, शमशाबाद रोड में फागोत्सव मनाया गया। लठामार होली के अगले दिन रविवार को ग्राम श्यामों में पानी वाले मोहल्ले में फाग गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में श्यामो, दिगनेर और बरौली अहीर के गांव की टीम में भाग लिया। सभी गांव की टीम ने बारी− बारी से फाग गायन पर होली व रसिया गाये। आसपास के गांव से लेकर आगरा शहर तक के लोग संगीतमय प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे।
कुश्ती दंगल से इतर ये प्रतियोगिता हरेक को पसंद आयी। मंदिर श्रीमहंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने कहा कि सनातन धर्म में हर पर्व का महत्व है। राग का महत्व है। फाग गायन मन में स्फूर्ति के साथ रंगों का उल्लास भी लाता है। इस विलुप्त होती परंपरा को पुनः जाग्रत करने के लिए युवाओं और बच्चों को जोड़ा जा रहा है। प्रतियोगिता में हर उम्र के प्रतिभागी शामिल रहे और हर प्रतिभागी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिन तोमर, सीएम भगत सिंह तोमर, सूरजपाल, विजय सिंह लोधी, सोमदत्तर लोधी, देवी राम लोधी, रामवीर यादव, पप्पू शाक्य, शिवचरण राठौड़ आदि उपस्थित रहे।