आगरालीक्स…आगरा में डाबरमैन सहित विदेशी नस्ल के तीन पालतू कुत्ते नगर निगम ने पकड़े. रजिस्ट्रेशन न होने पर की कार्रवाई. सुबह—सुबह कुत्तों को घुमाने निकले थे लोग…
आगरा में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी मदिया कटरा क्षेत्र में उस समय अभियान चलाया गया जब सुबह—सुबह लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ घूमने के लिए निकले. ऐसे में नगर निगम की टीम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन मांगा, न दिखाने पर तीन कुत्तों को पकड़ लिया जिसमें पोमेरियल, लैब्राडोर और डाबरमैन हैं. जुर्माना वसूलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कुत्तों को छोड़ा गया.
अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन
नगर निगम की ओर से पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन निवार्य कर दिया गया है और इसको लेकर लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बाद भी काफी लोग पंजीकरण कराने के लिए निगम नहीं पहुंच हैं. पशु कल्याण अधिारी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन नगर में कुत्तों का पालन गैरकानूनी है. इनके पंजीकरण के लिए नगर निगम आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. विदेशी नस्ल के कुतों का रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है जबकि देशी कुत्तों के पंजीकरण की फीस 100 रुपये है.