Agra News: Nagar Nigam gave Adarsh Colony Certificate to two colonies of Agra for cleanliness and waste segregation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की दो कॉलोनियां बनीं आदर्श कॉलोनी. यहां साफ—सफाई और कूड़ा पृथक्करण सौ प्रतिशत. नगर निगम ने दिया आदर्श कॉलोनी का सर्टिफिकेट
आगरा नगर निगम की पहल
आगरा नगर निगम के कमिश्नर अंकित खंडेलवाल एवं अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं कूड़ा मुक्त शहर बनाने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर ह्यूमन मैट्रिक्स टीम के माध्यम से जन जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में छत्ता जोन के अंतर्गत प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन पंकज भूषण की अध्यक्षता में वार्ड 17 के मातंगी टावर अपार्टमेंट और वार्ड 64 के ताजव्यू अपार्टमेंट को आदर्श कॉलोनी घोषित किया गया है। इन दोनो कॉलोनी में शत प्रतिशत कूड़ा पृथक्करण कर नगर निगम की गाड़ी को उपलब्ध कराया जाता है एवं कॉलोनी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त है।
मातंगी टावर अपार्टमेंट के अध्यक्ष राधेश्याम गोयल, सचिव अमित गोयल, ताजव्यू अपार्टमेंट के अध्यक्ष संजय गोयल सचिव जितेंद्र गुप्ता एवं कॉलोनी निवासियो को नगर निगम की ओर से आदर्श कॉलोनी प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया गया। सभी ने स्वच्छ सर्वेक्षण एवम् नगर को सुंदर बनाने हेतु सहयोग करने की सहमति जताई है। स्वच्छ भारत मिशन आगरा के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे द्वारा ताजव्यू अपार्टमेंट में कपड़े के थैले वितरण किए एवम् होम कम्पोस्टिग के बारे में जानकारी दी। आईईसी एक्सपर्ट बलजीत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट, विद्यालय, सरकारी भवन एवम आदर्श कॉलोनी,आदर्श बैकलेन बनाने के लिए टीम द्वारा निरंतर कार्य जारी है एवं इस कार्य में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है।
मौके पर ही इन कॉलोनी से जुड़ी समस्याओं का निदान भी नगर निगम द्वारा किया गया, साथ ही अपार्टमेंट में रहने वाले ऐसे नागरिक जो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आगरा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे को नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम में जेडओ विजय कुमार,जेडएसओ इंद्रजीत सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे,आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह वार्ड सीएसएफआई राजवीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित चौहान,प्रोजेक्ट फील्ड मैनेजर विनोद पाठक,दीनानाथ,जोन इंचार्ज हिमांशु त्रिपाठी, योगेश यादव पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।