Agra News : Nagar Nigam Safai Karmchari strike continue #agra
आगरालीक्स …आगरा में 48 घंटे से नहीं उठा कूड़ा, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर। नगर आयुक्त से वार्ता फेल, आज भी हड़ताल, डलावघर और सड़कों पर पड़ा 1000 मीट्रिक टन कूड़ा।
आगरा में विजय नगर कॉलोनी से पार्षद ऋषभ गुप्ता पर सफाई नायक विकास के साथ विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। इस मामले में पार्षद ऋषभ गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सफाई कर्मचारी पार्षद ऋषभ गुप्ता को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं, मंगलवार से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मंगलवार दोपहर में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से कर्मचारी महासंघ और संघर्ष समिति की बैठक हुई, महासंघ ने पार्षद को अरेस्ट करने की मांग की, नगर आयुक्त ने कहा कि पुलिस मामले को देख रही है। लेकिन महासंघ ने पार्षद को अरेस्ट न करने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया।
4500 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
शहर में 4500 सफाई कर्मचारी हैं, मंगलवार के बाद बुधवार को भी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त से भी मिलेंगे। कर्मचारियों ने कह दिया है कि बात आत्मसम्मान की है, जब तक पार्षद को अरेस्ट नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
एक हजार मीट्रिक टन कूड़ा सड़क पर, चल रहा स्वच्छता सर्वेक्षण
कूड़ा न उठने से सड़क और डलावघरों में करीब एक हजार मेट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है, इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण भी चल रहा है। ऐसे में कूड़ा न उठने से लोग भी परेशान हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग पर भी असर पड़ेगा।