आगरालीक्स…आगरा में सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान. न घर से कूड़ा उठेगा, न नालियां साफ होंगी और न झाडू लगेगी…नरक जैसे न हो जाएं हालात
आगरा में पार्षद और सफाई नायक के बीच हुए विवाद का मामला अब पूरी तरह से गरमा गया है. अल्टीमेटम के बाद भी पार्षद की गिरफ्तारी न होने के बाद सफाई कर्मचारियों की यूनियन की सभा में कल से सफाई कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. यूनियन के नेताओं ने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की है और साथ ही ऐलान किया है कि मंगलवार से सफाईकर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

बता दें कि विजय नगर के पार्षद रिषभ गुप्ता और सफाई नायक विकास दीप के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था. सफाईकर्मियों का आरोप है कि पार्षद ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े तक फाड़ दिए. सफाईकर्मियों ने इसको लेकर हंगामा किया और नगर निगम में तालाबंदी कर डाली. उन्होंने थाना हरीपर्वत में पार्षद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी. सफाई कर्मचारी यूनियन ने दो दिन पहले अल्टीमेटम दिया था कि पार्षद को सोमवार तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार करेंगे. पार्षद को अरेस्ट न किए जाने पर यूनियन ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.
नगर निगम द्वारा इस मामले को शांत कराने के लिए बातचीत की जा रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. अगर सफाई नहीं होती है तो शहर में स्थिति काफी खराब हो सकती है.