आगरालीक्स..Agra News : .. आगरा में नेशनल चैंबर के चुनाव आज, अध्यक्ष पद पर तीन दावेदारों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें। ( Agra News : National Chamber election today, 1477 candidate cast vote#Agra)
नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनाव सोमवार को अग्रवन वाटरवक्र्स पर होंगे। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रदीप वाष्र्णेय के अनुयार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा।
1477 सदस्य करेंगे मतदान
?अग्रवन, वाटरवक्र्स पर सोमवार सुबह 10.30 बजे से मतदान शुरू होगा। 1477 सदस्य मतदान करेंगे। मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और रात में परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष संजय गोयल, अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल
उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, नीरज अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल
कोषाध्यक्ष विनय मित्तल, संजय अग्रवाल