आगरालीक्स…आगरा में होने जा रही है नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप. एक दर्जन से अधिक प्रांतों के खिलाड़ी लेंगे भाग. विश्वपटल पर सफलता की उड़ान भरने को तैयार क्रॉसबो
ताजनगरी में 2-3 जुलाई को तीसरी नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलांगना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरला सहित लगभग दर्जन भर प्रदेशों के खिलाड़ी भाग लेंगे इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा का आयोजन आगरा के एयर फोर्स स्टेशन आगरा में स्थित 1971 स्वर्णिम जयंती पार्क में होगा। इस राष्ट्रिय आयोजन में वायुसेना के अधिकारी भी भाग लेगें।
इस सम्बंध में आज इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोशिएसन द्वारा एयर फोर्स स्टेशन आगरा में टी-शर्ट लॉचिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से एयर कमोडोर एसके वर्मा वीएसएम (एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन आगरा), ग्रुप कैप्टन आर बनर्जी (चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एयर फोर्स स्टेशन आगरा), स्कैव्ड्रन लीडर दिव्या बाजपेई (स्टेशन स्पोर्ट्स ऑफिसर, एयर फोर्स स्टेशन आगरा), रजत विज (फाउंडर एंड प्रेसिडेंट, इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोशिएसन) हिना विज (वाइस प्रेसिडेंट एंड ट्रेजर, इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोशिएसन) उपस्थित थे।
एसोशिएसन के संस्थापक व अध्यक्ष रजत विज और उपाध्यक्ष हिना विज ने बताया कि 3 जुलाई को होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में सभी विजेताओं को इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोशिएसन की ओर से पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतिस्पर्धा से पूर्व 29 जून से एक जुलाई तक सेकेंड नेशनल क्रॉसबो चैंपियनशिप ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया होगा। जिसमें खिलाड़ियों को तीन दिवसीय प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी।